सिरसागंज नगर पालिका में प्रशासन संग अतुल प्रताप सिंह ने बॉटे जरूरतमंदों को कम्बल
तहसील सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम भांडरी, सिरसाख़ास, नगर पालिका सिरसागंज, कैरावली, पुरा, बहादुरपुर आदि गॉवों में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने उपजिलाधिकारी सिरसागंज बुशरा बानो, के साथ जरूरतमंद, विभिन्न निराश्रितों को कम्बल वितरित किये । नगर पालिका सिरसागंज प्रांगण में कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि । इस अवसर पर अतुल प्रताप सिंह ने कहा गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है। भीषण ठंड को देखते हुए तहसील प्रशासन शासन की मंशा के अनुरूप तहसील क्षेत्र के सभी गॉवों में गरीबों , निराश्रितों को कम्बल वितरित कर रहा है। उन्होनें कहा सरकार के द्वारा दी जा रही विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है।
उपजिलाधिकारी सिरसागंज बुशरा बानो ने कहा कि इस कडाके की ठंड में गरीबों ,असहायों को वस्त्र देना सबसे पुण्य कार्य है। इस पुण्य कार्य में जनप्रतिनिधियों का सहयोग सराहनीय व प्रंशसनीय है। इस भीषण ठंड में कोई भी निराश्रित एवं गरीब बिना कंम्बल के ठंड से नहीं ठिठुरेगा।