फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय (पी.जी) कालेज के हॉल में औरचिट आदित्य हेल्पिंग हैंड्स के नेतृत्व में एग्जाम वॉरियर्स आर्ट कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
शुक्रवार को महात्मा गांधी बालिका विद्यालय (पी.जी) कालेज के हॉल में औरचिट आदित्य हेल्पिंग हैंड्स के नेतृत्व में एग्जाम वॉरियर्स आर्ट कंपटीशन का आयोजन भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी के संयोजन में किया गया। प्रतियोगिता में गौरी शंकर इंटर कॉलेज, गोपी श्याम इंटर कॉलेज एवं महात्मा गाँधी कॉलेज के 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सांसद चंद्रसेन जादौन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को खेल व विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से एक अलग ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों के भविष्य को लेकर भारत सरकार हर जिले में करा रही है। ऐसी प्रतियोगिताएं से युवाओं की प्रतिभा निखर कर सामने आती है। प्रतियोगिता में प्रथम राजवती, द्वितीय शिवम व तृतीस स्थान सोनम ने प्राप्त किया। इसके अलावा दस रनउप विजेता घोषित किये गये। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डा. पूनम, प्रज्ञा केशरवानी, नीतू शर्मा एवं नवनीत शर्मा ने निर्वाह की। अतिथियों द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अनिल उपाध्याय, प्राचार्य डा. अंजू शर्मा, श्रीनिवास शर्मा, प्रदीप मित्तल, देश दीपक, संकेत गुप्ता, अमन तिवारी, विकास दिवाकर, सौरभ तिवारी, रोहित चैहान, अतुल पंडित आदि मौजूद रहे।