दिनाँक 27-01-2023 से 05-02-2023 तक जनपद के पी.डी जैन इन्टर कॉलेज के प्रागंण में फिरोजाबाद के स्थापना दिवस को फिरोजाबाद महोत्सव-2023 के रुप में भव्यता के साथ मनाये जाने के दृष्टिगत श्रीमान जिलाधिकारी महोदय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद, नगर आयुक्त फिरोजाबाद एवं अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण द्वारा कार्यक्रम स्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया ।

⚫ जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि पर्यटन विभाग एवं अन्य विभागों से सहयोग प्राप्त कर दिनाँक 27 जनवरी से 05 फरवरी 2023 तक फिरोजाबाद महोत्सव कार्यक्रम मनाया जाना प्रस्तावित हुआ है जिसमें इनवेस्टर्स समिति-2023 एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में आमजनों को अवगत कराया जायेगा, साथ ही विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं मनोरंजन कार्यक्रम देशभर के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये जायेगें जिससे फिरोजाबाद की संस्कृति प्रदेश भर में उजागर हो सके ।

🟤 फिरोजाबाद महोत्सव -2023 के दृष्टिगत चाक-चौबंद कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम स्थल पर अस्थायी थाना/चौकी बनायी जायेगी तथा भारी पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जायेगी ।

🔵 चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत सादा वस्त्रों में भी पुलिस की तैनाती की जायेगी साथ ही फायर सेफ्टी एवं सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये जायेगें ।

🟡 यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु यातायात पुलिस टीम को तैनात किया जायेगा साथ ही पार्किंग स्थल चिन्हित कर वाहनों को पार्किंग में ही पार्क कराया जायेगा ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh