📌📌 थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त राजू को किया गया गिरफ्तार । 📌📌
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वांछित एवं इनामियां अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुये दविश देकर थाना उत्तर के मु0अ0सं0 963/22 से सम्बन्धित अभियुक्त राजू को झलकारी नगर मोढ थाना क्षेत्र उत्तर से गिरफ्तार किया गया । आवश्यक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
राजू पुत्र नवेन्द्र सिंह निवासी मुरली नगर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 963/22 धारा 313/376/406/420/504/506 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0 07/2022 धारा 506 भादवि0 थाना नारखी फिरोजाबाद
3.मु0अ0सं0 142/2013 धारा 323/354/452/504/506 भादवि0 थाना दक्षिण फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 श्री गौरव शर्मा थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद ।
3. का0 725 सागर सरोहा थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4. म0का0 131 रश्मि मौर्या थाना उत्तर फिरोजाबाद ।