फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र टापा कला में एक युवक के घर से सौ मीटर दूरी पर स्थित पानी की टंकी के पास उसका शव पड़ा मिला, जिसके शरीर पर धारदार निशान से हत्या की आशंका जताई गई, थाना पुलिस संग एसपी सिटी व सीओ सिटी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव पोस्टमॉर्टम को जिला अस्पताल भेजा गया है।
बताया गया थाना उत्तर क्षेत्र नई पानी की टंकी टापा कला निवासी 22 वर्षीय अंशुल पुत्र जगदीश का शव उसके घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर आज सुबह पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए, सूचना पर एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा सीओ सिटी हरिमोहन सिंह थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे, घटनास्थल का मौका मुआयना कर एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित पानी की टंकी के पास अंशुल नामक युवक का शव मिला है, सिर व पैर पर धारदार चोट के निशान है भाई आ गए है परिजनों से बात की जा रही है तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।