फिरोजाबाद। देश में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले व जम्मू कश्मीर में हिंदू की हत्याओं के विरोध में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि जिहादी देश में घृणा एवं आतंक का वातावरण बना रहे है। उन्होंने कहा कि आठ जनवरी को असम के करीमगंज में बजरंग दल के कार्यकर्ता शंभू की लव जिहादी द्वारा हत्या कर दी गई। दो वर्ष में बजरंग दल के नौ कार्यकर्ताओं की हत्या हुई हैं एवं 32 हमले हुए है। पटना वं दिल्ली में हुई घटनाएं भी चिंतनीय है। साथ ही कहा कि आंतक फैलाने में हमलों के लिए नाबालिंगों को आगे किया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति महोदय से मांग की है कि केंद्र सरकार को आगाह करें कि घृणा फैलाने एवं झूठे विक्टिम कार्ड खोलकर मुस्लिम समाज को भड़काने वाले मौलवियों एवं नेताओं पर नियंत्रण के लिए कठोर कानून बनाया जाये। ऐसे हमलों में शामिल नाबालिगों को बालिक माना जाएं, ताकि सजा से बच न सकें। ज्ञापन देने वालों में विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, बजरंग दल के महानगर संयोजक नितिन चैहान, सह संयोजक मोहन बघेल, विहिप जिला मंत्री दीपक झा, विभाग सेवा प्रमुख रमाकांत पचैरी, ओमप्रकाश दिवाकर, राकेश, शशिकांत शर्मा, रिंकू पहलवान, अनिल दीक्षित, सुनील शर्मा, पप्पू पुष्कर, मयंक कुमार, मनोज शर्मा, राहुल सविता, विक्रम सिंह, राजकुमार कर्दम, राहुल पंडित, ब्रजेश सविता, ओमवीर राठौर, विकास राठौर, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।