थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 06 अभियुक्तों को चोरी के पम्पसेट इंजन व मैजिक पिकअप सहित किया गया गिरफ्तार ।

दिनांक 17.01.2023 को श्री प्रवेश कुमार पुत्र नेत्रपाल ग्राम बझेरा बुजुर्ग थाना सिरसागज ने थाना उपस्थित आकर के सूचना दी कि उसके खेत पर रखे इंजन पम्प सेट को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है । उक्त सूचना पर थाना सिरसागंज पर मु0अ0सं0 028/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था । घटना के शीघ्र अनावरण एवं चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज के निर्देशित किया गया था ।

उक्त आदेश के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनाँक 17-01-2023 की रात्रि में ही अराँव चौराहे के पास से 06 अभियुक्तों 1. निवेदन, 2. शीलेन्द्र, 3. मन्जेश कुमार, 4. दिनेश, 5. गोपाल उर्फ नबी हुसैन, 6. सन्तोष को घेराबन्दी कर मैजिक पिकअप में लदे पम्पसेट के इंजन सहित गिरफ्तार किया गया है । साथ चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी के पम्प सैट सहित 06 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है ।

पूछताछ का विवरणः- अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी लोग दिन मे रैकी करते है तथा सूनसान जगह का जहां कोई इंजन रखा हुआ दिख जाता है हम लोग रात में गाडी में लाद कर आगरा ले जाकर चाचा कबाडी की दुकान मौहल्ला कलवारी आगरा में बेच देते हैं । मैक्स गाडी को अंतर्गत धारा 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया । अभियुक्तों को वास्ते आवश्यक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. निवेदन पुत्र विनोद सिंह निवासी कौरारा बुजुर्ग थाना जसराना जिला फिरोजाबाद ।
2. शीलेन्द्र पुत्र विनोद सिह निवासी कौरारा बुजुर्ग थाना जसराना जिला फिरोजाबाद ।
3. मन्जेश कुमार पुत्र कमलेश निवासी कौरारा बुजुर्ग थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. दिनेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी कौरारा बुजुर्ग थाना जसराना जिला फिरोजाबाद ।
5. गोपाल उर्फ नबी हुसैन पुत्र साबुद्दीन निवासी कौरारा बुजुर्ग थाना जसराना फिरोजाबाद ।
6. सन्तोष पुत्र मान सिंह निवासी पचमौरी थाना इरादतनगर जिला आगरा ।

पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 028/ 23 धारा 0379/411 भादवि थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह मलिक थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 योगेश गौतम थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
3.है0का0 342 सर्वेश कुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
4.है0का0 672 सुशील कुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
5.का0 1070 सौरभ कुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
6.का0 1474 राजीव कुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
7.का0 418 राहुल गुप्ता थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
8.का0 816 रवि गोस्वामी थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh