खाकी के रंग परिवार के संग” ।
👉🏻 एक-दूसरे से तंग आकर खत्म करना चाह रहे थे रिश्ता, फिरोजाबाद पुलिस ने जोड़े टूट रहे 204 परिवार ।
👉🏻 एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे “खाकी के रंग – परिवार के संग” अभियान के अन्तर्गत पुलिस लाइन डबरई में स्थित परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही और सामुदायिक पुलिसिंग करते हुए 204 घरों की लौटायीं गयी खुशियाँ ।
👉🏻 वर्ष 2022 में परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों से आये 204 परिवारिक विवाद के मामलों में प्रभावी कार्यवाही एवं सामुदायिक पुलिसिंग करते हुए दोनो पक्षों को आपसी रजामंदी के बाद मिलाया गया ।
👉🏻 आमजनों एवं आपसी झगड़ों के बाद मिलाए गये परिवारों द्वारा फिरोजाबाद पुलिस के इस सराहनीय कार्य हेतु भूरि-भूरि प्रशंसा एवं आभार व्यक्त किया गया है ।
फिरोजाबाद पुलिस द्वारा मिलाये गये परिवारों में थाना उत्तर से सम्बन्धित 11, दक्षिण से 14, थाना रसूलपुर से 23, थाना रामगढ से 46, थाना मटसैना से 05, थाना लाइनपार से 10, थाना बसई मौ0पुर से 01, थाना महिला थाना से 24, थाना टूण्डला से 10, थाना नारखी से 03, थाना पचोखरा से 04, थाना नगला सिंगी से 04, थाना शिकोहाबाद से 12, थाना खैरगढ से 03, थाना मक्खनपुर से 04, थाना जसराना से 04, थाना फरिहा से 03, थाना एका से 04, थाना सिरसागंज से 14, थाना नसीरपुर से 02, थाना नगला खंगर से 03 कुल 204 परिवारिक (पति – पत्नी / घरेलू) मामलों का निस्तारण कर उनकी खुशियाँ वापस लौटायी गयी है ।
एसएसपी फिरोजाबाद का संदेश पारिवारिक रिश्तों का प्रबंधन हमेशा आसान नहीं होता है, और कभी – कभी थोड़ा समथर्न वास्तव में आपकी और आपके प्रियजनों को एक अच्छी जगह पर वापस लाने में मदद कर सकता है। छोटी-छोटी बातों पर महिलाओं के साथ मारपीट या असभ्यता से पेश न आयें । किसी भी प्रकार से कोई महिला सम्बन्धी अपराध न करें अन्यथा आपके विरुद्ध कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी साथ ही अपने विचारों को अच्छा रखकर आप अपने परिवार को अच्छे से रख सकते है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये गये अभियान “खाकी के रंग – परिवार के संग” के क्रम में परिवार परामर्श केन्द द्वारा प्रभावी कार्यवाही और सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत के तहत 204 परिवारों को फिर से मिलाया गया । परिवार के बिना सब अधूरा है । सुखी परिवार सुखमय जीवन का आधार है । दरकते रिश्ते और टूटते परिवारों को जोड़ने का काम किसी मसीहा से कम नही है । पुलिस लाइन फिरोजाबद में संचालित परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा वर्ष 2022 में चलाये गये अभियान खाकी के रंग परिवार के संग के तहत पारिवारिक विवादों का निपटारा कराया गया है जिसमें थाना रामगढ से रहने वाली वादियाओं से सम्बन्धित 46, थाना महिला थाना से 24, थाना रसूलपुर से 23, थाना दक्षिण से 14, थाना सिरसागंज से 15, थाना शिकोहाबाद से 12, थाना उत्तर से 11, थाना टूण्डला से 10, थाना लाइनपार से 10, थाना मटसैना से 05, थाना पचोखरा से 04, थाना नगला सिंग से 04, थाना जसराना से 04, थाना एका से 04 , थाना फऱिहा से 03, थाना खैरगढ से 03, थाना नारखी से 03, थाना नसीरपुर से 02, थाना बसईमौ0पुर से 01 मामले में निस्तारण कराया गया है । इस सराहनीय कार्य हेतु समय-समय पर मिलाये गये परिवारों द्वारा फिरोजाबाद पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा और आभार व्यक्त किया गया है ।