गौ तस्करी करने वाले 3 गौ तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 12 जिंदा गाय की बरामद अवैध असलहे भी बरामद।
गोकशी करने वाले गौ तस्करों को शिकोहाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार कैंटर से 12 जिंदा गाय ओर एक मृत सांड को किया बरामद। एटा की तरफ से शिकोहाबाद आ रहा था गोवंश से भरा हुआ केंटर,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर केंटर को पकड़ा 3 को तस्कर भागने में हुए सफल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने किया पूरी घटना का खुलासा, गौ तस्करों के पास से अवैध असलहे ओर एक स्विफ्ट कार की बरामद पकड़े गए तीनों को तस्करों पर पहले से हैं कई मुकदमे है दर्ज। पकड़े गए गौ तस्कर दो मुरादाबाद की ओर एक मुजफ्फरनगर का।
About Author
Post Views: 246