थाना नगला खँगर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 178/2022 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को चोरी के माल सहित किया गया गिरफ्तार ।

👉🏻 परिवारीजन श्रीमद् भागवत कथा सुनने गये थे, सूने पडे मकान को बनाया था निशाना ।

वादी श्री कप्तान सिंह पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम सलैमपुर कर्खा थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद द्वारा दिनांक 01.10.2022 को घर से सोने चाँदी के जेवरात चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 178/2022 धारा 380 भादवि मे बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था जिसके अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा थानाध्यक्ष नगला खंगर को निर्देशित किया गया था ।

उक्त आदेश के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना नगला खँगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 17.01.2023 को चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर 04 नफर अभि0गण 1.विजय कुमार पुत्र सुल्तान सिंह गिहार निवासी मो0 खेमगंज गिहार कालोनी थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद 2.अनिल यादव पुत्र रविन्द्र सिंह यादव निवासी ग्राम सूरजपुर दुगमई थाना सिरसागंज 3. कृष्णा माहौर पुत्र अरविन्द निवासी ग्राम सूरजपुर दुगमई थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद 4 अरविन्द पुत्र नारायण सिह ग्राम सूरजपुर दुगमई थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद को गदोखर अण्डर पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के माल बरामद किया गया है । अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का विवरणः- दिनांक 01.10.2022 को वादी श्री कप्तान सिंह के घर से 500 मीटर दूर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा था । वादी के घर पर कोई व्यक्ति नही था । घर के पास में ही तन्दूर का काम कर रहे नामित आरोपी ठेकेदार कल्लू उर्फ अनिल ने विजय गिहार जो इनके साथ पूर्व में तन्दूर का काम कर चुका था उसको बुलाकर बताया कि परिवार के सभी लोग दोपहर में कथा सुनने के लिये चले जाते है उस समय अच्छा मौका है घर से चोरी करके आराम से निकल जायेगें । इस पर कल्लू और उसके साथ तन्दूर पर काम कर रहे अरविन्द और उसके लडके कृष्णा माहौर व विजय ने योजना के तहत चोरी की घटना को अंजाम दिया गया । अभि0गण द्वारा बताया गया कि घटना के समय कल्लू उर्फ अनिल और विजय गिहार घर के अन्दर गये और अरविन्द व कृष्णा घर के बाहर निगरानी मे रहे थे जिनसे आज उक्त घटना का माल बरामद कर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.विजय कुमार पुत्र सुल्तान सिंह गिहार निवासी मो0 खेमगंज गिहार कालोनी थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2.अनिल यादव पुत्र रविन्द्र सिंह यादव निवासी ग्राम सूरजपुर दुगमई थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3. कृष्णा माहौर पुत्र अरविन्द निवासी ग्राम सूरजपुर दुगमई थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
4. अरविन्द पुत्र नारायण सिह ग्राम सूरजपुर दुगमई थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण –
1- 02 अदद जंजीर (चैन) ।
2- 03 अदद अंगूठी (जनाना) ।
3- 01 जोडी झुमकी ।
4- 02 चूडी (एक साबुत व एक टूटी) सभी पीली धातु ।
5- 01 अदद करधनी ।
6- 02 जोडी पायल सभी सफेद धातु ।

पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 178/2022 धारा 380/411 भादवि थाना नगला खँगर जिला फिरोजाबाद ।

अभियुक्त विजय कुमार का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 178/2022 धारा 380/411 भादवि थाना नगला खँगर जिला फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 60/2022 धारा 380/457/411 भादवि थाना नगला खँगर जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार / बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्री महेश कुमार थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री विनय कुमार थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री मोमराज सिह थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
4. है0का0 785 सुमनेश गौतम थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
5. का0 844 रोहित सिध्दू थाना नगला खँगर जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh