वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में साइबर सेल व एन्टी रोमियों टीमों द्वारा आमजनों को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी देकर किया जा रहा है जागरुक ।

👉🏻साइबर सुरक्षा के बारे में जागरुकता ही बचाव है ।

👉🏻साइबर अपराधी भिन्न- भिन्न प्रकार के फ्रॉड कर आमजनों को बनाते हैं अपना शिकार ।

👉🏻किसी भी अन्जान नम्बर से आ रही वीडियो कॉल को न उठायें या वीडियो कॉल उठाते समय बरतें विशेष सावधानी।

👉🏻किसी के साथ अपना ओटीपी शेयर न करें, साथ ही अपना पासवर्ड बदलते रहें ।

👉🏻 Paytm/PhonePe/Airtel Payments Bank आदि की KYC के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति जो अपने आप को उक्त कंपनी का कर्मचारी बताकर आप को कॉल करके OTP/PIN/PASSWORD की मांग करता है तो अपना OTP/PIN/PASSWORD कभी भी किसी को न बताऐं।

👉🏻 अगर कोई भी अनजान व्यक्ति आपको कहता है कि मैं आपका रिश्तेदार बोल रहा हूँ या आपके रिश्तेदार ने कहा है कि आपके Paytm/PhonePe में रूपये भेजने है, मैं बाद में आपके पास आकर पेसे ले लुंगा। पैसे प्राप्त करने के लिए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और पैसे लेने या देने से पहले सम्बन्धित रिश्तेदार के निजी मोबाइल नंबर पर कॉल करके पूछ लें कि आपने किसी से पैसे लेने या देने के लिए कहा है तभी पैसा का लेने-देन करें और किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।

👉🏻 किसी के भी कहने पर रिमोट एक्सिस ऐप जैसे Quick Support/Anydesk या अन्य कोई SMS Forwarding App डाउनलोड न करें।

👉🏻 फोन या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त SMS/Link पर क्लिक न करें और न ही कीसी अन्य व्यक्ति पर भेजें।

👉🏻 ATM मशीन के अन्दर एक समय में एक ही व्यक्ति लेनदेन करें। अनजान लोगों की मदद कभी न ले। अपना एटीएम कार्ड अन्य किसी को भूल कर भी न दें।

किसी तरह का साइबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नं0- 1930 या फिरोजाबाद पुलिस के साईबर हेल्पलाइन नं0- 9528029633 पर कॉल करें ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh