WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। सोमवार को जनपद में एकीकृत निक्षय दिवस मनाया गया। देश को टीबी मुक्त बनाने के अभियान में टीबी के अलावा कालाजार से ग्रसित रोगियों को चिन्हित कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया।
सीएमओ डा. डीके प्रेमी ने बताया कि टीबी हॉस्पिटलों के अलावा जिले के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों, नगरीय स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पतालों में आयोजित एकीकृत निक्षय दिवस में क्षय रोग के साथ-साथ कुष्ठ, फाइलेरिया और कालाजार जैसी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई। रोगियों को चिन्हित कर उन्हें उपचार, परामर्श और जांच के बाद दवाओं का वितरण किया गया। डीटीओ डा. बृजमोहन ने बताया कि एकीकृत निक्षय दिवस से पूर्व आशा द्वारा घर-घर भ्रमण कर समुदाय से संवाद कायम कर जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि आशा भ्रमण के दौरान संभावित मरीजों को चिन्हित तथा सूचीबद्ध कर अस्पतालों तक लेकर आई जहां उनकी टीबी स्क्रीनिंग के बाद बलगम का नमूना लिया गया। टीबी अस्पताल के हेड डा. सौरव यादव ने बताया कि आज एकीकृत निक्षय दिवस पर 88 लोगों की टीबी स्क्रीन पर जांच की गई। जिनमें पांच पॉजिटिव पाए गए।

About Author

Join us Our Social Media