फिरोजाबाद। भाजपा महिला मोर्चा ने सोमवार को अटल पार्क में जी-20 की रंगोली बनाई एवं हर्ष व्यक्त करते हुए जनता को जी-20 के बारे में जागरूक भी किया।
मुन्नी देवी ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता करने का शुभ अवसर इस बार भारत को मिला है जो हमारे लिए गर्व की बात है। उज्जवल गुप्ता ने बताया कि जी-20 यूरोपीय संघ एवं 19 देशों का समूह है जिसकी स्थापना 1999 में हुई थी। दुनिया की 85 प्रतिशत अर्थव्यवस्था एवं 75 प्रतिशत वैश्विक व्यापार का नियंत्रण इसी समूह द्वारा है, जिसका प्रमुख कार्य वैश्विक आर्थिक सहयोग देना तथा आर्थिक स्थिति पर नियंत्रण करना है। साथ ही जलवायु परिवर्तन एवं स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर भी बात की जाती है। भारत के द्वारा जी-20 की अध्यक्षता एक ऐतिहासिक पहल है। जी-20 की थीम वसुधैव कुटुम्बकम् है जिसका मतलब पूरी धरती ही एक परिवार है, यह एकता की सार्वभौमिक भावना को बढ़ाने का कार्य करेगी। कार्यक्रम में मोर्चा अध्यक्ष मुन्नी देवी, मोर्चा उपाध्यक्ष उज्जवल गुप्ता, रविता गुप्ता, आकृति सहयोगी, शारदा सक्सेना, रेशमा शंखवार, ज्योति गुप्ता आदि उपस्थित रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh