फिरोजाबाद। शनिवार को सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा विकास खंड फिरोजाबाद में आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल एवं सहायक उपकरण प्रदान किये गये। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांगों के लिए चलने वाली योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के साथ हर समय खड़ी है।
कार्यक्रम में सांसद डा. चंद्रसेन जादौन ने कहा कि दिव्यागंजनों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाऐं संचालित की जा रही है। सरकार प्रयास है कि पात्रों तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंच सके। सदर विधायक मनीष असीजा व फिरोजाबाद ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी नाराण यादव ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए बिना भेदभाव के साथ कार्य कर रही है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियो ंने 122 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल एवं 240 दिव्यागंजनो को अन्य सहायक उपकरण प्रदान किये। इस दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी केएम सिंह, एडीओ पंचायत जितेन्द्र यादव, दिव्यांगजन विभाग के लिपिक राजीव यादव के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।