थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मुठभेड के दौरान शातिर अभियुक्त सोनू रावत को अवैध असलाह के साथ किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबादके निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सोनू रावत पुत्र प्रदीप रावत को पुलिस मुठभेड़ के दौरान मय एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस एवं एक जिन्दा कारतूस नाजायज के गिरफ्तार किया गया । बरामदशुदा अवैध तमंचा एवं कारतूस के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
अभियुक्त उपरोक्त ने पूंछने पर में बताया कि वो आने जाने राहगीरो का इन्तजार कर रहा था, और उनको असलाह दिखाकर लूटपाट करता हूं । आप सभी पुलिस वालों को देखकर मैं डर गया था, इस वजह से आप पर मैने फायर किया था ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
सोनू रावत पुत्र प्रदीप रावत निवासी लक्ष्मी स्कूल के पास हनुमानगढ़ थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सोनू रावत
1.मु0अ0सं0 809/22 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 1332/17 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 297/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं 144/2014 धारा 382 भादवि थाना थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0सं0 18/2012 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0सं0 573/2011 धारा 13 जी एक्ट जुआ थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
7.मु0अ0सं0 31/2023 धारा 307 पु0मु0 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
8.मु0अ0स0 32/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
बरामदगी –
1. 01 अदद तमंचा नाजायज 315 बोर
2. 01 खोखा कारतूस 315 बोर
3. 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 महावीर सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4. है0का0 41 हरिशंकर थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
5. है0का0 670 मोहन श्याम थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।