📌📌 थाना सिरसागंज पुलिस टीम की बडी सफलता, मु0अ0सं0 760/21 धारा 302 भादवि में 02 वर्ष से फरार चल रहे 25-25 हजार रूपये के दो इनामियाँ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।🔖🔖

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जघन्य अपराधों में लिप्त अभि0गण के विरुद्ध प्रचलित अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,फिरोजाबाद के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में सफल अनावरण करते हुए वांछित/इनामी अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया । थाना हाजा पर दिनांक 14.12.2021 को आवेदक श्री ध्रुव सिंह पुत्र सुभाष सिंह ग्राम सूरज नगर पोस्ट चित्राहट जिला आगरा ने आकर के सूचना दी कि उसके पिता पिता दिनांक 13.12.2021 को घर से यह कहकर कि जेल में बन्द अपने रिस्तदारों से फिरोजावाद मिलाई करने जा रहे हैँ, दिनांक 14.12.2021 को उसके परिवार को सोशल मीडिया पर वायरल फोटो देखने से जानकारी हुयी थी कि उसके पिता सुभाष सिंह की हत्या करके उनके शव को सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भवगन्त के पास झाड़ियों में डाल दिया है। सूचना प्राप्त होने पर शव की पहिचान आवेदक के पिता सुभाष सिंह के रूप में हुई और परिवारीजनों ने मु0अ0सं0 0760/21 धारा 302 भादवि बनाम 1. रिंकू यादव पुत्र अजब सिंह निवासी चन्द्रहंस की मढैया थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद 2. रिंकू का साला कल्लू पुत्र महेन्द्र निवासी गोकुलपुर निवासी तिलियानी थाना करहल जिला मैनपुरी 3. महेन्द्र सिंह के दो और बेटे नाम पता नामालूम निवासी गोकुलपुर तिलियानी के विरूद्ध पंजीकृत कराया था । दौराने विवेचना प्रत्येक बिन्दू व तथ्यों पर गहनता से जांच की गई तथा नामजद उपरोक्त की नामजजगी गलत पायी गयी व अभि0 1.रिषीपाल पुत्र अजब सिंह निवासी चन्द्रहंश की मढैया थाना खंगर जिला फिरोजाबाद , 2 अजब सिंह पुत्र नथ्तू सिंह निवासी चन्द्रहंश की मढैया थाना खंगर जिला फिरोजाबाद 3.नीलेश पुत्र सोहनवीर सिंह निवासी चन्द्रहंश की मढैया थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद 4 राजा उर्फ पप्पू पुत्र रामेश्वर निवासी वीरई थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद के नाम प्रकाश में आये, जिसमें से अभि0गण 1.रिषीपाल 2 अजब सिंह उपरोक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है व घटना से समय से ही अभि0 नीलेश व राजा उर्फ पप्पू बादस्तूर फरार थे, जिन पर 25000-25000 रू0 का पुरूष्कार घोषित था । दिनांक 13.01.2023 को पुलिस बल को मुखविर द्वारा आकर के सूचना दी कि आपके थाने पर पंजीकृत हत्या के मुकदमे के 02 वांछित अभियुक्तगण जिन पर 25000- 25000 रू0 का इनाम है, यदि अगर जल्दी की जाए तो दोनो को पकडा जा सकता है की सूचना पर 1. अभि0 नीलेश यादव पुत्र सोनवीर निवासी चन्द्रहंश की मढैया थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद व 2. राजा उर्फ पप्पू पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी बीरई जहानाबाद थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया । जिनसे पूछताछ से यह तथ्य सामने आया कि मुकदमा उपरोक्त की घटना जिला कारागर फिरोजाबाद मे निरुद्द रिषीपाल ने अपने खिलाफ थाना नगला खंगर पर दहेज हत्या मे समझौते के लिये दवाब बनाने के लिये अपने पिता अजब सिंह के साथ षडयन्त्र करके मिलाई के बहाने मृतक सुभाष को बुलाकर अपने साथी अभि0 नीलेश पुत्र सोहनवीर सिंह निवासी चन्द्रहंश की मढैया थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद व राजा उर्फ पप्पू पुत्र रामेश्वर निवासी वीरई थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद से वादी के पिता सुभाष चन्द्र पुत्र साहब सिंह निवासी सूरजनगर थाना चित्राहाट जिला आगरा की हत्या करवाकर शव को सिरसागंज के क्षेत्र सराय सेख के पास नगला भगवन्त के जंगल मे फिकवा दिया था । हत्या के बाद उपरोक्त दोनो लोग अपनी पहिचान छिपाकर के अपना ठिकाना बदल-बदल के रहने लगे थे । उपरोक्त दोनो अभि0 पिछले 02 वर्षों से वांछित थे । आवश्यक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. नीलेश पुत्र सोहनवीर सिंह निवासी चन्द्रहंश की मढैया थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद
2. राजा उर्फ पप्पू पुत्र रामेश्वर निवासी वीरई थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-
1. नीलेश पुत्र सोहनवीर सिंह निवासी चन्द्रहंश की मढैया थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद
मु0अ0सं0 132/20 धारा 498ए/304बी/201 भादवि व 3/4 द0प्र0अधिनियम थाना नगला खंगर फिरोजाबाद
मु0अ0सं0 027/22 धारा 33/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज फिरोजाबाद
मु0अ0सं0 760/21 धारा 302/201/120 बी भादवि सिरसागंज फिरोजाबाद

2. राजा उर्फ पप्पू पुत्र रामेश्वर निवासी वीरई थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद
मु0अ0सं0 760/21 धारा 302/201/120 बी भादवि सिरसागंज फिरोजाबाद

अनावरण / गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह मलिक थाना सिरसागंज
2. उ0नि0 नितिन कुमार त्यागी एसओजी प्रभारी फिरोजाबाद
3.व0उ0नि0 मो0 खालिद थाना सिरसागंज फिरोजाबाद
4.है0का0 43 महेन्द्र कटियार थाना सिरसागंज 5.का0 787 नीतेन्द्र कुमार थाना सिरसागंज
6.का0 97 राहुल कुमार थाना सिरसागंज
7.है0का0553 विजय कुमार एसओजी फिरोजाबाद
8. है0का 0326 अनिल कुमार एसओजी फिरोजाबाद
9.है0का0 469 जयनरायन एसओजी फिरोजाबाद
10. का0 920 सन्दीप कुमार एसओजी फिरोजाबाद
11.का0 1384 प्रवीन कुमार एसओजी फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh