WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।

अभियुक्तों ने युवक का गला रेत कर शव को नहर में फेंक दिया था ।

दिनाँक 09.01.2023 को वादी श्री रामचन्द्र पुत्र श्री नाथूराम निवासी ग्राम परोली थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद द्वारा तहरीर दी गयी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के पुत्र रोशनलाल उम्र करीब 35 वर्ष की दिनाँक 08.01.23 को हत्या कर दी गयी है जिसका शव नगला सुन्दर व रूधऊ के बीच सूखी नहर चौकी ब्रह्मदेव थाना क्षेत्र नारखी जनपद फिरोजाबाद में पड़ा हुआ है । वादी की तहरीर के आधार थाना नारखी पर मु0अ0सं0 09/23 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया ।

उक्त घटना का शीघ्र अनावरण करने व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में अलग अलग टीमें गठित की गयी थी ।

उक्त आदेश के क्रम में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुये हत्या में संलिप्त अभियुक्तगण 1. अजय बाल्मीकि पुत्र कुँवरपाल निवासी जौधरी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद 2. संदीप बाल्मीकि उर्फ भूरा पुत्र श्यामबाबू निवासी जौंधरी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को दिनाँक 12.01.2023 समय 17.10 बजे असन चौराहा से नगला सौठ थाना क्षेत्र नारखी फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर आज दिनाँक 13.01.2023 को एक अन्य अभियुक्त 3. दीपचन्द उर्फ दीपू पुत्र श्रीपाल निवासी नगला विष्णू थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद को समय करीब 5.50 पर कोटला फिरोजाबाद नया बाईपास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल रक्त रंजित एक अदद छुरी, दो जोडी हाथों के दस्ताने, एक अदद मोबाइल कीपैड व एक अदद नीले स्लेटी रंग की अपाचे मोटर साइकिल जिसका चैसिस नं0 MD637GE56N2L03259 व इन्जन नं0 GE5LN2X03209 बरामद की गयी है । अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समझ पेश किया जा रहा है ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
अभियुक्त दीपचन्द ने बताया कि मुझे अपने साढू के लडके मृतक रोशनलाल पर अपने पत्नी से मोबाइल पर बात करने को लेकर शक था । मृतक आये दिन शराब पीकर गाली गलौज करता रहता था व अपने माता पिता को मारता पीटता था । मृतक रोशनलाल की वजह से मेरा घर व व्यापार दोनों बर्वाद हो रहे थे । इसी से तंग आकर अभियुक्त दीपचन्द उपरोक्त द्वारा अपने दोस्त लखन पुत्र फूलन सिंह निवासी थानूमई थाना जसराना फिरोजाबाद के माध्यम से लखन के साथी 1. अजय बाल्मीकि 2. संदीप बाल्मीकि उर्फ भूरा के साथ मिलकर 02 लाख रुपये में तय कर मृतक रोशन लाल उपरोक्त की हत्या की गयी थी । जिसमें अभियुक्त दीपचन्द उपरोक्त द्वारा 50 हजार रुपये एडवान्स के तौर पर अभियुक्त अजय बाल्मीकि को दिये गये थे । हत्या के बाद अभियुक्त लखन पुत्र फूलन सिंह निवासी थानूमई थाना जसराना फिरोजाबाद फरार हो गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. अजय बाल्मीकि पुत्र कुँवरपाल निवासी जौधरी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. संदीप बाल्मीकि उर्फ भूरा पुत्र श्यामबाबू निवासी जौंधरी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
3. दीपचन्द उर्फ दीपू पुत्र श्रीपाल निवासी नगला विष्णू थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।

नाम पता फरार अभियुक्तः-
1. लखन पुत्र फूलन सिंह निवासी थानूमई थाना जसराना फिरोजाबाद ।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 09/23 धारा 302/34/120बी भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नारखी फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
1. आला कत्ल रक्त रंजित एक अदद छुरी ।
2. दो जोडी हाथों के दस्ताने ।
3. एक अदद मोबाइल कीपैड ।
4. एक अदद नीले स्लेटी रंग की अपाचे मोटर साइकिल जिसका चैसिस नं0 MD637GE56N2L03259 व इन्जन नं0 GE5LN2X03209

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. श्री प्रदीप कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 श्री राजवीर सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 मानवेन्द्र सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 सुरेन्द्र कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 1452 योगेन्द्र कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 1449 केशराम सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
7. का0 600 सत्यवान सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
8. का0 929 गोपाल सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।

सर्विलांस टीमः-
1. उ0नि0 श्री नितिन त्यागी प्रभारी सर्विलाँस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
2. है0का0 करनवीर सिंह सर्विलाँस टीम जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media