थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा महिला अपराध से सम्बन्धित एक वाँछित अभियुक्त फिरोज को किया गया गिरफ्तार ।

अभियुक्त पर घोषित है 10 हजार रुपये का ईनाम ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में ईनामियाँ / वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 13.01.2022 को मु0अ0सं0 198/2022 अन्तर्गत धारा 363/366/376 क,ख भादवि, व 5ड/6 पोक्सो एक्ट थाना फरिहा में वाँछित चले रहे अभियुक्त फिरोज पुत्र जुम्मा खाँ पूर्व निवासी ग्राम लखीजगंल थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद हाल अस्थायी पता बंजारा डेरा ग्राम पल्ला चौकी क्षेत्र नलह़ड थाना नूँह जिला नूँह( हरियाणा) को ग्राम नगला मोहन तिराहे से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ था । अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त —
1. फिरोज पुत्र जुम्मा खाँ पूर्व निवासी ग्राम लखीजगंल थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद हाल अस्थायी पता बंजारा डेरा ग्राम पल्ला थाना नूँह जिला नूँह हरियाणा ।

अभियुक्त फिरोज उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 198/2022 अन्तर्गत धारा 363/366/376 क,ख भादवि, व 5ड/6 पोक्सो एक्ट थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष शिवभान सिंह राजावत थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 सोबरन सिंह , थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
3. हे0का0 364 रामरेश थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद
4. का0 1544 अमन धामा, थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार