टूंडला के बालाजी पुरम में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह रात को सोया और सुबह चारपाई पर उसका शव पड़ा मिला। युवक की मौत के पीछे की वजह परिजन और आस—पास के लोग ठंड लगना बता रहे हैं। मृतक परिवार का इकलौता पालनहार था। उसकी मौत के बाद पत्नी और दो बेटियों का रो—रोकर बुरा हाल है।
पूरा मामला नगर के अनामिका टाकीज के पीछे सीपी पैलेस के पास बालाजी पुरम का है। यहां पर पत्नी और दो बेटियों के साथ निवास करने वाले 48 साल वर्षीय शैलेंद्र कुमार शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा का शव आज सुबह चारपाई पर पड़ा मिला। परिजनों ने बताया कि वह रात को सो रहे थे और सुबह उनका शरीर ठंड में अकड़ गया और उससे उनकी मौत हो गई। मृतक घर में ही छोटी सी तंबाकू, बीड़ी की दुकान करता था, जिससे परिवार का भरण पोषण करता था। मुहल्ले वासियों का कहना है कि मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उसे आंखों से भी कम नजर आता था। किसी तरह बच्चों का पेट भरता था। सर्दी लगने की वजह से उसकी मौत हुई है। युवक की मौत के बाद परिवार में पत्नी गीता और दो बेटियां बड़ी 16 वर्षीय रिचा और छोटी 6 वर्षीय चंचल रह गई हैं। मुहल्ले वासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से आर्थिक मदद कराए जाने की मांग की है। हालांकि मुहल्ले वासियों ने पुलिस को सूचना दिए बिना और पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।