WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

दस दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव में क्षेत्रीय लोगों के साथ विदेशी पर्यटकों को भी लाने की है तैयारी, महोत्सव में अन्य राज्यों के शुद्ध शाकाहारी व्यंजनों के साथ विदेशी व्यंजनों का भी लगेगा स्वाद का तड़का।

महोत्सव अवधि में शिल्प एवं व्यापार मेला, ख्याति प्राप्त व बॉलीबुड कलाकारों, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा, सांस्कृतिक, भजन संध्या कार्यक्रम के साथ दो दिवसीय रामायण कॉनक्लेव का होगा आयोजन।

महोत्सव को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए तेजी से कार्य करने के जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश।

जनपद फिरोजाबाद स्थापना दिवस 5 फरवरी को यादगार बनाने एवं जनपद को न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा पहली बार 27 जनवरी से 5 फरवरी 2022 तक 10 दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव शहर के पीडी जैन इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में भव्य आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की व्यापक सफलता एवं कार्याें में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी ने समिति के पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। फिरोजाबाद महोत्सव समिति ने निर्णय लिया है कि अन्य जनपदांेें के महोत्सवों की भांति महोत्सव स्थल की महत्ता व जैन समाज की भावना को ध्यान मेें रखते हुए किसी प्रकार के नॉन वेज की स्टॉल नही लगाई जाएगी। महोत्सव मंें अन्य राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजनों के साथ विदेशी व्यंजनों का भी स्वाद का तड़का लगया जाएगा। दस दिवसीय महोत्सव में दिन में व रात्रि में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें जिसमें प्रमुख कार्यक्रमों में शास्त्रीय-उप शास्त्रीय संगीत, बृज एवं अन्य कलाकारों के कार्यक्रम, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा, भजन संध्या व दो दिवसीय रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन जिसमें रामायण आधारित प्रस्तुतियां दी जाएगी। महोत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकारों व बॉलीबुड कलाकारों की प्रस्तुतियां रहेंगी। कार्यक्रम में शिल्प एवं व्यापार मेला, फूड स्टॉल, बच्चों के लिए झूला, विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी व जन भागीदारी कैम्प के साथ इन्वेस्टर कॉन्क्लेव आकर्षण के केंद्र रहेंगंे।

About Author

Join us Our Social Media