जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद का पर्यावरण बेहतर करने पर दिया जोर।

जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग विकास नायक तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक के दौरान जिला पर्यावरण समिति द्वारा वर्षाकाल 2022 में कराये गए पौधारोपण की सर्वाइबल स्थिति की क्रॉस बेरिफिकेशन एवं वनीकरण क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु किए गए उपायों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पौधारोपण क्षेत्रों का स्थलीय सत्यापन के साथ-साथ, पौधारोपण सफलता प्रतिशत का आकलन भी करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद का पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए उन सभी बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा की जो जनपद के पर्यावरण के लिए आवश्यक है। उन्होने डिस्ट्रिक्ट एनवायरमंेट प्लान पर जोर देते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि वह प्लान के अनुसार कार्य करें और जनपद का पर्यावरण बेहतर रखने में अपना योगदान करें। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका शिकोहाबाद, सिरसागंज व टूण्डला को सख्त निर्देश दिए है कि उनके क्षेत्र के नाले सीधे यमुना मंे नही गिरने पाए उससे पहले उनका वाटर ट्रीटमंेट किया जाए। उन्होने सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायतांे को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्रांतर्गत स्वच्छता व पर्यावरण कार्य करें। उन्होने कहा कि स्वच्छ सर्वें में जिस अधिशासी अधिकारी का रेटिंग कम रहेगी, उस पर कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होने सिचाई विभाग को नहर के किनारे पौधारोपण हेतु प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देश भी दिये।
बैठक में प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, फिरोजाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि पर्यावरण विभाग द्वारा मियावॉकी पद्धति से 05 स्थलों पर कराये जाने वाले वृक्षारोपण की प्रगति की समीक्षा की गई तथा जिलाधिकारी द्वारा उन्हें शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 9 स्थल चिन्हित किए गए है, जहां पर मियावाकी पद्धति से पौधारोेपण किया जाएगा। बैठक के दौरान नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, एआरटीओ राजेश कर्दम, एक्सईएन विद्युत ग्रामीण वी पी एस चौहान, डीएसटीओ ए0के0दीक्षित, अपर सांख्यिकी अधिकारी नारायण गौतम सहित सम्बन्धित अधिकारी

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh