फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आदतन अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही कड़ी कार्यवाही ।

▪️ जिलाधिकारी एवं एसएसपी फिरोजाबाद महोदय द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए जनपद के 09 अपराधियों को 06 माह के लिये किया गया जिलाबदर ।

▪️ 06 माह तक 09 अपराधी रहेगें जिले की सीमा से बाहर ।

▪️ थाना रसूलपुर से 03 अभियुक्तगण, थाना टूण्डला से 03 अभियुक्त, थाना मटसेना से 02 अभियुक्त व थाना रामगढ़ से 01 अभियुक्त कुल 09 अभियुक्त हुए जिलाबदर ।

▪️ जिलाबदर अवधि के दौरान जनपद की सीमा में पाये जाने पर की जायेगी कठोर वैधानिक कार्यवाही ।

▪️ जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेशानुसार जिलाबदर किये गये अभियुक्तों का विवरण निम्नवत है–

थाना रसूलपुरः-
1-इमरान पुत्र सफीक निवासी आगा शाह मस्जिद वाली गली थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2-सत्यवीर पुत्र रामभरोसे निवासी सतीनगर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3-ओमकार पुत्र रामभरोसे निवासी सतीनगर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।

थाना टूण्डलाः-
1-रामसेवक पुत्र चेतराम निवासी भक्ती गढ़ी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2-बनवारी पुत्र चेतराम निवासी भक्ती गढ़ी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3-बबलू पुत्र बनवारी लाल निवासी भक्ति गढ़ी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

थाना मटसेना-
1-मनीराम पुत्र ज्ञासीराम निवासी ग्राम रूपवास थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
2-गीतम सिंह पुत्र उल्फत सिंह निवासी मिश्रीपुरा थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।

थाना रामगढ़ः-
1-सत्यवीर उर्फ लालू पुत्र सुनेहरी लाल निवासी सैलई थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh