सड़क सुरक्षा को अपनाना है, जीवन को सुखद बनाना है।🚔

👉🏻 सडक सुरक्षा माह के चौथे दिवस डॉक्टरों के पैनल द्वारा यातायात कार्यालय पर कैंप लगाकर एक अभियान चलाया गया जिसमें 58 यातायात पुलिसकर्मियों एवं 22 ड्राइवर कुल 90 लोगों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया ।

दिनांक 08-01-2023 को डॉक्टरों के पैनल 1-डा0 अल्का अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ, 2-डॉ0 शिल्पा ग्रोवर, दन्त शल्यक, 3-श्री विशन सिंह नेत्र परीक्षण अधिकारी, 4-श्री राहुल पाल ऑप्टोमैट्रिस्ट, 5-श्री अनिल पाल फार्मासिस्ट, 6-श्रीप्रकाश वार्ड बॉय आदि द्वारा यातायात कार्यालय पर कैम्प लगाकर चालकों / परिचालकों / यातायात पुलिसकर्मियों / प्रवर्तन सिपाहियों एवं स्कूल वाहन चालकों का स्वास्थ्य एंव नेत्र परीक्षण किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी यातायात एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

👍आओ मिलकर फैलाए सड़क सुरक्षा का ज्ञान, लोगों में जागरुकता लाने के लिए चलाए अभियान।👍

👆🏻👉🏻नोटः- कृपया यातायात के नियमों का अवश्य पालन करें ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh