फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव रोधेमई में देर रात दो भाई विकास और सोनू में झगड़ा हो गया तभी एक भाई ने सिरसागंज पुलिस को फोन किया तो मौके पर 112 नंबर की गाड़ी पहुंची दोनों भाइयों को सिपाही रवि कश्यप समझा रहा था तभी दोनों भाई अपना झगड़ा भूलकर पुलिस पर हावी हो गए इतनी देर में उनकी मां भी आ गई और तीनों ने सिपाही रवि कश्यप और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी जिससे सिपाही के सिर में चोट आई है और उसका मेडिकल भी कराया गया है।वही पलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में सिपाही ने दोनों भाई विकास,सोनू ओर उनकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है वहीं पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज रही है।
About Author
Post Views: 190