-पाकिस्तान के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति का पुतला दहन कर जताया आक्रोश
फिरोजाबाद। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू महिला को गोली मारने को लेकर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। रविवार को राष्ट्रीय युवा वाहिनी के पदाधिकारियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की।
राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदूवादी पं. हर्देश शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं एवं सिक्खों पर जिहादियों द्वारा लगातार अत्याचार किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व पाकिस्तान में एक हिंदू महिला के साथ शर्मनाक तरीके से जो कायराना हरकत की उसे लोग अभी भूल नहीं पाए है। एक बार फिर पाकिस्तान के कराची में रविवार को जिहादियों ने एक हिंदू महिला की गोली मारी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू व सिक्खों पर लगाचार अत्याचार हो रहे है। लेकिन इस तरह के मामलों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के मामले को गंभीरता से लेते हुए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठाने की मांग की। इस दौरान अभय पाठक, राहुल गर्ग, ओमप्रकाश शंखवार, विपिन बित्थारिया, सतीश बाबा चक, हिमांशु गर्ग, अनिल राठौर, राजकुमार राठौर, कन्हैया गर्ग आदि मौजूद रहे।