थाना उत्तर क्षेत्र एसएन हॉस्पिटल के सामने नगर निगम मार्केट में एसपी सिटी कार्यालय से चंद कदमो की दूरी पर एक आइसक्रीम शॉप से हुई चोरी

फ़िरोजाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र एसएन हॉस्पिटल के सामने नगर निगम मार्केट में एसपी सिटी कार्यालय से चंद कदमो की दूरी पर एक आइसक्रीम शॉप का शटर की नालियां तोड़ कर चोरी करने की घटना को अंजाम देने की बात पीड़ित दुकानदार द्वारा बयाँ की गई। फिलहाल सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौका मुआयना किया है।
बताया गया थाना उत्तर क्षेत्र सरस्वती नगर निवासी नितिन अग्रवाल की थाना उत्तर क्षेत्र एसएन हॉस्पिटल के सामने एसपी सिटी कार्यालय से चंद कदमो की दूरी पर क्वालिटी आइसक्रीम के नाम से शॉप है बताया आज सुबह जब वह निकला तो दुकान की तरफ गया देखा किसी ने शटर की नाली को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है बताया लगभग 55, 60 हजार नगद था व महंगी महंगी चॉकलेट आदि सहित करीबन तीस से चालीस हजार का सामान भी चोरी हो गया है। सूचना थाना पुलिस को दी गई है जिसने भी मौका मुआयना किया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh