थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अल्प समय में ही अपर्हत बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सपुर्द किया गया साथ ही अपर्हत करने वाले 02 अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार ।
दिनांक 1/01/2023 को वादी (नाम पता काल्पनिक) निवासी थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद द्वारा सूचना दी कि मेरी पुत्री उम्र करीब 2.5 वर्ष जो एसएसजीएम पब्लिक स्कूल खंजापुर नई आबादी में नव वर्ष के प्रोग्राम में अपनी बुआ के साथ गई थी जहाँ से मेरी पुत्री का किसी ने अपहरण कर लिया है।
उक्त सूचना पर बच्ची को सकुशल बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के आदेश निर्देश के क्रम व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाने से तीन टीमें व एक टीम परिवारीजनों के साथ कुल चार टीमें तैयार कर अलग-2 स्थानों पर भेजी गयी । थाना पुलिस व परिवारीजनों के द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से त्वरित कार्यवाही व अथक प्रयास के बाद थाना पुलिस व परिवारीजन द्वारा बच्ची को ग्राम खंजापुर नई आबादी से 5-6 किमी दूर नगला दया थाना क्षेत्र बसई मोहम्मदपुर के जंगल से बरामद कर लिया किया गया एवं थाना पुलिस द्वारा परिवारीजनों की सहायता से अभियुक्तगण 1. राजकुमार उर्फ राजू पुत्र प्रीतम सिंह 2. अरविन्द पुत्र कालीचरन उर्फ करूआ निवासीगण ग्राम बरकतपुर थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है ।
थाना पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0-03/23 धारा-363/376 डी भादवि व 5m/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है । अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- राजकुमार उर्फ राजू पुत्र प्रीतम सिंह निवासी बरकतपुर थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
2- अरविन्द पुत्र कालीचरन उर्फ करूआ निवासी बरकतपुर थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0-03/23 धारा-363/376 डी भादवि व 5m/6 पोक्सो एक्ट थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. SHO श्री कमलेश सिंह थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
2.व0उ0नि0 श्री सामून अली थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0.श्री अर्जुन थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
4.उ0नि0 श्री सतीश कुमार थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
5.का0 रौकी तोमर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।