जिलाधिकारी रवि रंजन सोमवार देर रात्रि अपने भ्रमण के क्रम में बेसहारा, असहाय गरीब लोगों के लिए तैयार किए गए रैन बसेरांे में निरीक्षण करने पहुचें। जिलाधिकारी ने रेन बसेरा बस स्टैंड, रेन बसेरा रेलवे स्टेशन व रेन बसेरा जैन मंदिर चौराहा सहित शहर के विभिन्न स्थाई व अस्थाई रैन बसेरों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने रैन बसेरों में लाइट, गर्म पानी, दवा, मास्क, सैनिटाइजर, हीटर आदि की समुचित व्यवस्थाओं को देखा, जो कि सभी रैन बसेरांें में सही पाई गयी। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में रहने वाले लोगों किसी भी सुविधा की कोताई नही बरती जानी चाहिए और न ही निरीक्षण के बाद किसी सुविधा में कटौती होनी चाहिए। उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह समय-समय पर रैण्डम निरीक्षण करते रहंेगें और निरीक्षण के दौरान सुविधाओं में कोई कमी व कोताई पाए जाने पर सम्बन्धितों की जबाबदेही निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी असहाय व्यक्ति से रैन बसेरे में आने के लिए उसका आधार कार्ड नही मांगा जाए। उन्होंने रेलवे स्टेशन के रैन बसेरे में अन्दर जाकर सभी व्यवस्थाओं को जांचा और सम्बन्धितों को और अच्छे से प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। उन्होने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी असहाय व्यक्ति सड़क के किनारे नही मिले उसको रेन बसेरे में ही रखा जाए।
जिलाधिकारी ने फिरोजाबाद नगर निगम के द्वारा एक-एक कर रैन बसेरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुुये शहरी व ग्रामीण क्षेत्रोें में रैन बसेरा, अलाव एवं कम्बल वितरण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धितांे को दिये। उन्होने रैन बसेरों की प्रतिदिन समुचित सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देंश देते हुये कहा कि किसी भी दशा मेें ठण्ड से लोग परेशान नही होने पाये। उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि इन सभी बिन्दुओं पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित करंेगे। इस अवसर पर नगर आयुक्त घनश्याम मीणा व जलकल विभाग नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।