फिरोजाबाद। रविवार को लोक कल्याण समिति की उप उपाध्यक्ष पूनम अग्रवाल के संग पदाधिकारी ने सर्वप्रथम तुलसी माता का पूजन किया। तुलसी माता को चुनरी पहना कर व तिलक लगाकर आरती की। आरती के उपरांत समिति की महिलाओं ने तुलसी मैया की 108 परिक्रमा लगाई। समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा. गौरव अग्रवाल ने कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोराना से डरे नहीं डट कर मुकाबला करें। सरकार गाइडलाइंस का पालन करें और दो गज दूरी एवं मास्क का प्रयोग करें। सुनील दत्त गुप्ता ने कहा आज तुलसी दिवस है। भारतीय सनातन संस्कृति की एक पहचान है। आओ हम सब तुलसी मां की पूजा अर्चना करें और क्रिसमस डे का बहिष्कार करे। तुलसी पूजन कार्यक्रम में शिल्पी, रजनी गुप्ता, सीमा, अनीता, सपना, तृप्ति गुप्ता, प्राची गुप्ता, चारू गुप्ता, मुस्कान, कुशुम आदि उपस्थित रही।
About Author
Post Views: 185