फिरोजाबाद पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैध खनन करने वाले अपराधियों पर की जा रही है लगातार कार्यवाही ।
👉 थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन करते हुए एक टैक्टर मय ट्राली किया जब्त ।
👉 एक अन्य अज्ञात लाल ट्रैक्टर ट्रॉली एवं चालक के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया मुकदमा ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अवैध खनन पूर्णतः बन्द करने सम्बन्धी चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक लाइनपार द्वारा गठित टीम सहित उ0नि0 श्री संदीप सिंह द्वारा दिनाँक 24.12.2022 समय 10.01 बजे ग्राम कुर्री कूपा चौराहा से एक ट्रैक्टर आयशर 333 मय ट्राँली बालू भरा हुआ रजि0 नं0 UP83BA9577 को जब्तकर अज्ञात चालक (भागा हुआ) के विरुद्ध तथा दिनांक 23.12.2022 समय 22.45 बजे गुदाऊशाला पर एक अन्य लाल रंग ट्रैक्टर चालक अज्ञात द्वारा ट्रैक्टर ट्राँली से चोरी छिपे अवैध खनन करने सम्बन्धि अभियोग पंजीकृत कराया गया है । बरामदगी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पँजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0स0-404/2022 धारा 379/411 भादवि 21 (4) खान एंव खनिज अधि0 ।
2. मु0अ0स0-403/2022 धारा 379 भादवि 21 (4) खान एंव खनिज अधि0 ।
भागा हुए अभियुक्त का नाम पता-
1-राजेश कुमार पुत्र लटूरी सिंह निवासी नगला देह विजयपुर भीकनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी की विवरण-
1- एक ट्रैक्टर आयशर 333 मय ट्राँली बालू भरा हुआ रजि0 नं0 UP83BA9577 चैसिस नं0 929614104714 व ईंजन नं0 S324F13288 मय ट्राली बालू भरा हुआ ।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 श्री संदीप सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2. है0का0 474 धर्मेन्द्र सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3. का0 1108 अभिषेक कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4. का0 1044 कृष्ण कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।