जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने जिले में प्रमुख रूप से हुए इन्नोवेटिव कार्य जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, पुलिस विभाग द्वारा ब्लॉक चैन बेस्ट पब्लिक ग्रिविएंस मेंनेजमेंट सिस्टम, एनआरएलएम विभाग द्वारा सुहाग नगरी महिला प्रेरणा उत्पादक आर्क चिप्स कंपनी का निर्माण की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में अधिकारी दूसरों की शिकायत या समस्या सुनते समय स्वयं को उनके स्थान पर रख कर विचार करें कि किस प्रकार का आचरण एवं व्यवहार होना चाहिए। किसी भी शिकायतकर्ता या समस्याग्रस्त व्यक्ति के आने पर मधुर व्यवहार करें तथा यथासंभव उसका सहयोग करें। उन्होने कहा कि अधिकारी समयबद्धता का पालन करें, कार्याे के प्रति उत्तरदायित्व महसूस करें। उन्होने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री और प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे स्व0 चौ0 चरण सिंह एक कुशल प्रशासक थे। पद पर रहते हुए भी आम आदमी की समस्या को जानने के लिए वे सामान्य वेश-भूषा में सरकारी अमला पीछे छोड़कर दफ्तरों में जाकर वस्तुस्थिति जानने का प्रयास करते थे।
जिलाधिकारी द्वारा सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के सम्बन्ध में 1947 से आगामी वर्ष 2047 तक 100 वर्ष तक की देश व प्रदेश की स्थिति पर प्रकाश डाला एवं बैठक में शासन के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं को त्वरित गति से समाधान के निर्देश दिये गए। उन्होने विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं लोक शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील मुख्यालय पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किये जाने, सी०पी०ग्राम्स प्रणाली में लम्बित लोक शिकायतों का निराकरण, आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण त्वरित गति से निराकरण, प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों सर्विस डिलीवरी में सहस निराकरण, सुशासन के क्षेत्र में किये गये नवाचारों के फोटोगाफस के साथ पोर्टल पर अपलोड किये जाने लोक शिकायतों के निराकरण की सफलता की कहानी पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये। सुशासन सप्ताह के आयोजन हेतु विकसित किये गये पोर्टल पर अपनी ई-मेल आई०डी०के माध्यम से लॉगइन करते हुए सुशासन सप्ताह के मध्य आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड करने, सुशासन सप्ताह के मध्य प्रत्येक कार्यक्रमों में आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो तथा जी-20 का लोगो अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राजस्व विभाग द्वारा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी को घरौनी उपलब्ध कराईं गयी है, जिससे अब सभी को अपने घरों का स्वामित्व प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार से राजस्व विभाग की सुविधाओं का डिजिटिकरण किया गया है, जिससे एक क्लिक पर सभी की जानकारी आसानी से की जा सकती है। उन्होने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वह अपनी तहसीलों मंे सभी व्यवस्थाओं को और अधिक सुगम बनाए।
सीडीओ दीक्षा जैन ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर जनपद को चहुमुंखी विकास के पथ पर लेकर चलें। बैठकांे से पूर्व अधिकारी अपनी पूरी तैयारी करके और सम्बन्धित विभागों से वार्ता कर पहले से समस्याओं का निराकरण पर विचार कर लें। उन्होने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षा की है कि शासन के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं का निराकरण समय एवं गुणवत्तापूर्वक करते हुए पोर्टल पर मैसेज एवं फोटोग्राफ्स बैठकों में प्रस्तुत करंे।
कार्यक्रम के दौरान एस डी एम सदर मनोज सिंह, सीएमओ दिनेश कुमार प्रेमी, एआरटीएम राजेश कर्दम, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रशासनिक सिस्टम को जनता के लिए और अधिक सुगम कैसे बनाया जाए। कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय तहसील व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ सभी कार्यालयों के पटल सहायक भी उपस्थित रहे।