राजकीय पॉलीटेक्निकटुंडलाफ़िरोज़ाबाद में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 को संपन्न हुई जिसमें संस्था के प्रधानाचार्य श्री अशरफ़ अली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एवं दीप प्रज्वलित कर वार्षिक खेल कूद का शुभारंभ किया
देर शामको आए परिणाम में200 मी० रेसमें कुलदीप कुमार ने प्रथम स्थान सुमित नेद्वितीय स्थान कुलदीप यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 200 मी० महिलावर्ग में कु बबली ने प्रथम स्थान लक्ष्मी ने द्वितीय स्थान एवं प्रियंका शर्मा नेतृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं 400 मी० रेसमें सुभम कुमारने प्रथम स्थान अनिल यादव नेद्वितीय स्थान एवं अनुरागकुमारएवं भानुप्रताप ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाहैं वालीबालमें सर्वजीत चौहानकी टीम विजयघोषित हुई संस्था प्रधानाचार्य अशरफ अलीनेसभी छात्र छात्राओं से खेलों को खेल की भावनासे ही खेलने की अपील की एवं छात्राओं छात्राओं का खेलों के प्रति मनोबल बढ़ाया I खेलों का संचालन क्रीड़ाअधिकारी ई० कपिल कांत स्वरूप,रोहन यादव,व्याख्याता अम्मार अली एवं क्रीड़ा प्रभारी देवेशभूषण द्वारा संयुक्त रूपसे किया गयाअन्य खेलों में शोर्ट पुटमें भारत सिंह ने प्रथम , सुधीर पल ने दिव्तीय कृष्ण कान्त ने तृतीय स्थान प्राप्त किया लंबी कूद में अविनास कुमार ने प्रथम कृष्णा गोपाल ने दिव्तीय एवं राज किशोर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें संस्था प्रधानाचार्य अशरफ अली द्वारा सभी विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गयाइस उपलक्ष्य में संस्था केव्याख्याता मयंक निरूपण सिंह, मुकेश कुमारकुमार ,निर्मल कुमार,मनोज कुमार,मो॰ शारिब,कृष्णा कान्त,नीरज जयंत, निशी कांत,अजय ,रामवीर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे I

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh