फिरोजाबाद। शिव शंकर दुबे एडवोकेट की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले को बार काॅउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने गंभीरता से लिया है। प्रतिनिधि के रूप में उपाध्यक्ष अंकित मिश्रा ने फिरोजाबाद बार मे आकर घटना की विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने मृतक परिवार को उचित न्याय एवं पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
सदर विधायक मनीष असीजा ने अपने और सरकार द्वारा मृतक आश्रितों को दी गई सुविधाओं की जानकारी दी और कहा कि भविष्य में भी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के भरपूर प्रयास किये जायेंगे। विधायक ने अपनी ओर से भी पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता अध्यक्ष नाहर सिंह यादव को सुपुर्द की। बार काउंसिल उपाध्यक्ष अकज मिश्रा ने 21 हजार रुपये व्यक्तिगत रूप से दिए जाने का आश्वासन दिया है। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित मिश्रा ने एडवोकेट वेलफेयर कमेटी बनाई जाने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे अधिवताओं की आसानी से आर्थिक सहायता की जा सकती है। उन्होंने कहा है कि सरकार पर पूरी तरह से आश्रित न रहकर अधिवताओं को स्वंय मजबूत बनाने की जरूरत है। श्री मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ता अपनी एक दिन की आमदनी मृतक आश्रित को देकर सहयोग कर सकते है और वह स्वंय इस कार्य के किये पहले से ही तैयार है। बार अध्यक्ष नाहर सिंह यादव एवं महासचिव भारत यादव ने इस मामले में अब तक हुई समस्त कार्यवाही एवं शासन, प्रशासन एवं सदर विधायक द्वारा किये गए कार्यों का विस्तार से बताया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया