विकास खण्ड हाथवंत के पृथ्वीपुर में जन चौपाल का हुआ आयोजन, मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ क्षेत्र वासियों की सुनी समस्याऐं।
सरकारी योजनाओं का किया मौकें पर सत्यापन और कैम्प लगवाकर पात्रों के ऑनलाइन कराऐं आवेदन।
सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी स्तर पर समीक्षा करने व विकास कार्यांे की स्थिति जानने एवं स्थानीय स्तर पर जनता की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने के उददेश्य से जिलाधिकारी रवि रंजन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने जिला स्तरीय अधिकारियांें के साथ गुरूवार को विकास खण्ड हाथवंत के पृथ्वीपुर में जनचौपाल लगाई। जन चौपाल में राशन, बिजली, पानी, दवा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बृद्ध जनों की पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास की जानकारी दी गयी। जन चौपाल के दौरान दी जा रही सभी प्रकार की पेंशन की जानकारी प्राप्त की कि सभी लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त हो रही है अथवा नही जिन पात्र लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त नही होने की जानकारी होने पर उन सभी के आवेदन मौके पर ही कराए गए। इस दौरान चौपाल में लाभार्थिपरक अन्य सभी योजनाओं के कैम्प लगाकर पात्र लाभार्थियों के आवेदन भी कराऐं गए और उन्हे सम्बन्धित योजना के बारें में बताया गया। गांव में आयोजित चौपाल के दौरान खाद्य प्रसंस्करण, समाज कल्याण, आयुष्मान कार्ड, विकलांग कल्याण, विद्युत, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कैम्प लगाकर लोगों को जानकारी दी गयी और पात्रों के आवेदन भी ऑनलाइन कराए गए।
जनसुनवाई के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का बिंदुवार समीक्षा करते हुए चौपाल में उपस्थित जनता से हाथ उठवाकर सत्यापन कराया जिसमें अधिकतर कार्यों से स्थानीय जनता संतुष्ट दिखंे। उन्होंने विद्युत, हैंडपंप रिबोर, मनरेगा अंतर्गत तालाब निर्माण, गली-नाली निर्माण, विद्यालय में अध्यापकों व आंगनवाड़ी की उपस्थिति, दिव्यांगों की पेंशन, राशन वितरण, विधवा, वृद्धा पेंशन आदि लाभार्थियों से हाथ उठवाकर सत्यापन किया कि उन्हे इन सभी योजनाआंे का लाभ मिल रहा है अथवा नही जिसमें अधिकतर लोगांे ने हाथ उठाकर पुष्टि की कि उन्हे संतोषजनक रूप से योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने चौपाल का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सभी जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित होकर आपकी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए आपके बीच उपस्थित हैं, आपको योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के लिए सभी विभागों के कैंप लगाए गए हैं, जहां पर आप योजना के आवेदन ऑनलाइन करा सकते है। उन्होंने सभी अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्र में आप अपने बच्चों को समय से भेजें। उन्होने ग्रामीणों से भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए कहा कि आप लोग अपने बच्चों को कुपोषण व जन संचारी रोगों से बचाकर रखें, इसके लिए उन्होने स्वच्छता पर जोर दिया। चौपाल में एसडीएम शिकोहाबाद, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, परियोजना अधिकारी, वीडीओ मौके पर रहे तथा ग्रामीणों की समस्या का मौके पर निस्तारण कराया गया।