जिलाधिकारी रवि रंजन के निर्देशानुसार आज बुधवार को ग्राम मुहब्बतपुर अहीर विकासखण्ड शिकोहाबाद में प0 दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का शुभारम्भ किया गया। स्वास्थय मेले में 256 पशुओं की चिकित्सा की गयी, स्वास्थय मेले में ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में पशुपालक गोष्ठी का आयोजन कर उपस्थित समस्त पशुपालको को पशु स्वास्थय, के०सी०सी०, पशुधन बीमा एवं अन्य विषयों पर चर्चा कर जागरुक किया गया। पशु आरोग्य मेला में डॉ० जितेन्द्र कुमार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने भी गोष्ठी को सम्बोधित किया तथा डॉ० राजेन्द्र कुमार शर्मा उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थय मुख्यालय, डॉ० अरुण कुमार उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी शिकोहाबाद, डॉ० अनेक सिंह, डॉ० अरविन्द शर्मा, डॉ० विकेन्द्र सिंह, डॉ० सतवीर सिंह डागुर, डॉ० संजय निरंजन डॉव नरेश चन्द्र शर्मा पशुचिकित्साधिकारी एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।