फिरोजाबाद। शिक्षको को विभिन्न समस्याओं के संबंध में यूटा का एक प्रतिनिध मंडल बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला और उनको एक ज्ञापन सौंपा है।
मंगलवार को यूटा जिलाध्यक्ष जया शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बीएसए आशीष पाण्डेय से मिला और उनके निस्तारण के लिए एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने बेसिक शिक्षाधिकारी को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि कोहरे एवं अत्यधिक सर्दी के प्रकोप को देखते हुए छात्रहित में विद्यालय संचालन का समय प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक किया जायें, सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों की पेंशन पत्रावलियों को निस्तारित कर ससमय भुगतान किया जायें, डी.ए. भुगतान अवशेष, बोनस बिल यथाशीघ्र खण्ड शिक्षा अधिकारी स्तर से लेखाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दिय जाए, जिन शिक्षको का एरियर भुगतान नहीं हुआ है उनका एरियर भुगतान यथा शीघ्र कराया जायें आदि मांगे रही। ज्ञापन देने वालों में यूटा के जिला महामंत्री मुकेश राजपूत, लोकेश दिवाकर, विजय यादव, हरिशंकर शर्मा, संदीप आमोरिया, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया