फिरोजाबाद की आर्क चिप्स कम्पनी लि0 अब देश में ही नही विदेश में भी करेगी अपने उत्पादनों का व्यापार।
डीएम व सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में आर्क चिप्स कम्पनी लि0 एवं मुम्बई महाराष्ट्र के इन्वेस्टर्स दिनेश जोशी के बीच रू0 50 लाख के एमओयू हुए साइन।
कम्पनी अब आधुनिक तकनीक से होगी लैस और ऑटोमेटिक मशीनरी से होगा कार्य।
जनपद के शिकोहाबाद क्षेत्र में स्थापित सुहागनगरी महिला प्रेरणा प्रोडयूसर कम्पनी लि0 के शेयर होल्डर्स 750 महिलाओं द्वारा अपने आर्क चिप्स उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। इसको आर्थिक व तकनीकी रूप से उचाइयों पर ले जाने व इसके उत्पादनों को देश में ही नही बल्कि देश के बाहर दूसरों देशों में बिक्री कराने के लिए जिलाधिकारी रवि रंजन व मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन के विशेष प्रयासों से आज मंगलवार को विकास भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुम्बई महाराष्ट्र के इन्वेस्टर्स दीनेश जोशी के बीच पचास लाख का एमओयू साइन हुआ है। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति मंे कम्पनी के सीईओ गौरव वशिष्ठ व बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की महिलाआंे एवं इन्वेस्टर्स दिनेश जोशी के बीच विभिन्न शर्ताें के अधीन कार्य करने का अनुबन्ध पत्र पर सभी के हस्ताक्षर कर प्रस्तुत किया गया, जिसके तहत इन्वेस्टर्स द्वारा कम्पनी के वर्कस को ट्रैनिंग कराकर आधुनिक तकनीकी मुहैया कराई जाएगी एवं ऑटोमेटिक मशीनरी प्लांट कम्पनी मंे स्थापित किए जाएगें। कम्पनी को आवश्यकता अनुसार विशेषज्ञ्य उपलब्ध कराऐं जाएगें। कम्पनी को उच्च गुणवत्ता का रॉ मेटेरियल उपलब्ध कराने के लिए जनपद के आलू उत्पादन किसानों को तकनीकी खेती करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। कम्पनी में कार्य करने वाले सभी वर्कस का कौशल विकास विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान दिनेश जोशी ने कहा कि कम्पनी के उत्पादन की बेहतर ब्रांडिंग व एडवर्टाइजिंग कर उच्च मूल्य पर विपणन कराया जाएगा। उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से कम्पनी को उचाईयों पर ले जाएगें, जिससे फिरोजाबाद की महिलाऐं देश व विदेश मंे दूसरों के लिए प्रेरणा बने।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि फिरोजाबाद की महिलाओं ने संयुक्त रूप से लि0 कम्पनी स्थापित कर देश में सभी के लिए एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। कोविड के दौरान जब एक तरफ बडी-बडी कम्पनियां बंद हो रही थी तब सुहागनगरी महिला प्रेरणा प्रोडयूसर कम्पनी लि0 चालू हो रही थी, यह जनपद की महिलाआंे की इच्छा शक्ति का ही परिणाम है। उन्होने आश्वस्त होते हुए कहा कि यह एम0ओ0यू0 एक अच्छी शुरूआत है, निश्चित रूप से कम्पनी बहुत उचाईयों पर जाएगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो मेहनत करते है, उन्ही को सहयोग मिलता है। इसी क्रम में आज मुम्बई के इन्वेस्टर्स दीनेश जोशी के सहयोग से कम्पनी के लिए यह एक बडा कदम है, जल्द ही यह कम्पनी ग्लोबल स्तर पर अपनी पहचान बनाएगी, जिससे प्रदेश व देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर होने की प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक, उप निदेशक कृषि सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कम्पनी की महिलाऐं उपस्थित रहीं।