डॉक्टर्स ने कार्डियो रेस्पिरेटरी रीस्सीटेशन प्रशिक्षण कैम्प में बताये जवानों को स्वस्थ रहने के उपाय

इण्डियन मेडीकल एसोशिएशन जनपद फिरोजाबाद के सौजन्य से पुलिस लाइन सभागार में हुआ आयोजन

एसएसपी, एसपी सिटी, ग्रामीण आदि की रहीं मुख्य रूप से मौजूदग़ी

फ़िरोज़ाबाद-पुलिस लाइन स्थित सभागार में इण्डियन मेडीकल एसोशिएशन जनपद फिरोजाबाद के सौजन्य से कार्डियो रेस्पिरेटरी रीस्सीटेशन प्रशिक्षण कैम्प का किया गया आयोजन।
बताया गया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, फिरोजाबाद द्वारा कार्डियो रेस्पिरेट्री रीस्सीटेशन प्रशिक्षण कैंप का आयोजन पुलिस लाइन फिरोजाबाद में किया गया । जिसमें विभिन्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा जवानों को स्वस्थ रहने हेतु सुझाव दिये गये साथ ही आपातकालीन फर्स्टएड देने के लिये भी जवानों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण शिविर के अवसर पर एसएसपी आशीष तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश मिश्रा, ग्रामीण, रणविजय सिंह क्षेत्राधिकारी यातायात, टूंडला , सदर , कार्यालय, शिकोहाबाद, प्रतिसार निरीक्षक फिरोजाबाद एवं अन्य सभी अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कैंप में आये डॉक्टर एसपी चौहान, डॉ. विनोद अग्रवाल (आईएमए प्रेसिडेंट), डॉ. जलज गुप्ता (आईएमएसेक्रेटरी), डॉ सौरभ नागर, डॉ. प्रवीण गुप्ता( डायबिटीज), डॉ. मनोरमा गुप्ता, डॉ. स्तुति गुप्ता, डॉ. राधे मोहन गुप्ता, डॉ. जीसी पालीवाल (डायबिटीज) आदि द्वारा प्रशिक्षण कैंप में उपस्थित होकर जवानों को स्वस्थ रहने सम्बंधी उपाय बताए गये .

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh