महिला का शव फंदे पर लटका मिला, परिवार में कोहराम सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
फिरोजाबाद थानां शिकोहाबाद। क्षेत्र के मोहल्ला शंकरपुरी में एक महिला का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला। शव को देख परिवार में चीख पुकार मच गई। महिला को फंदे पर लटका देख परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अलका (25) पत्नी रमन कश्यप की शादी पांच साल पूर्व हुई थी। अलका पर दो बेटियां तन्वी और मुस्कान हैं। रमन रोडवेज बस स्टैंड के समीप एक कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा है। परिजनों की मानें तो पति-पत्नी में आये दिन कलह होती थी। पारिवारिक कलह के चलते ही मंगलवार दोपहर को अलका ने साड़ी का फंदा बना कर पंखे पर लटक गई। जिससे उसकी मौत हो गई। दोपहर को जब परिजनों ने उसके शव को फंदे पर झूलते हुए देखा तो चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी कलह के चलते आत्महत्या का प्रतीत होता है। अगर मृतका के मायके पक्ष के लोग तहरीर देते हैं तो पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच कराई जायेगी।