वकील की हत्या को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, जिला अस्पताल तक पैदल मार्च
कहा कोई भी अधिवक्ता न लड़े उक्त अपराधी का मुकदमा ताकि पता चल सके हमारी एकता
शासन प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग
फ़िरोज़ाबाद-थाना दक्षिण क्षेत्र लालउ रोड पर हुई वकील शिवशंकर दुबे की हत्या के विरोध में दबरई पर वक़ीलोंने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की।
बता दें सुबह थाना दक्षिण क्षेत्र लालउ रोड निवासी व्यक्ति शिवशंकर दुबे एडवोकेट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके विरोध में सभी अधिवक्तागण दबरई पर एकत्रित हुए विरोध प्रदर्शन किया और पैदल मार्च जिला अस्पताल तक निकाला, अधिवक्ताओं में गोल्डी राठौर एडवोकेट ने कहा कि हमारे साथी अधिवक्ता जिनका पास में ही बस्ता है बहुत भले इंसान थे पूर्व में बार के कोषाध्यक्ष भी रहे है छोटी सी बात को लेकर जिस प्रकार उनकी हत्या की गई है वह निंदनीय है। अपराधी पेशेवर मुलजिम है हम शासन प्रशासन से तत्काल उसकी गिरफ्तारी की मांग करते है। न्यायालय में कोई भी उक्त अपराधी का मुकदमा न लड़े, ताकि उसे अधिवक्ताओं की एकता का पता चल सके। वहीँ एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया जाम नहीं लगाया गया है सभही अधिवक्ता साथी जिला अस्पताल तक जा रहे है घटना को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पांच टीमें गठित की गई हैं जल्द खुलासा किया जाएगा।