क्षेत्राधिकारी सिरसागंज द्वारा थाना नसीरपुर पुलिस एवं पीएसी बल के साथ यमुना किनारे बीहड़ में की गयी काम्बिंग ।
🔹 आमजनों को उनकी सुरक्षा के प्रति किया गया जागरुक ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में फिरोजाबाद पुलिस द्वारा जनपद में आमजनों को उनकी सुरक्षा एवं भय मुक्त वातावरण हेतु आश्वत करने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 18-12-2022 को क्षेत्राधिकारी सिरसागंज द्वारा थाना नसीरपुर पुलिस टीम एवं पीएसी बल के साथ रपड़ी,शहजादपुर जिदौली, बहोरी डॉडॉ, दुर्ग की ठार, रपड़ी मैदान, नगला रामचंद्र, नोरंगी घाट, डिडौली की मढ़ैया गाँव, सन्निकट जंगलों व यमुना किनारे बीहड़ों में करीब 17 किमी के एरिया में कॉम्बिंग की गई एवं स्थानीय नागरिकों से वार्ता कर उन्हें जागरुक किया गया ।
साथ ही आमजनों को बताया गया कि फिरोजाबाद पुलिस आपकी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कटिबद्ध है । किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर आप डायल-112, बीट कॉस्टेबल, हल्का इंचार्ज, थाना के सीयूजी नम्बर पर फोन कर जानकारी दे सकते हैं । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आपकी हरसम्भव मदद की जायेगी ।