श्री सम्मेद शिखरजी को पवित्र जैन तीर्थ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर निकाली गई रैली
भारतीय जैन मंच (हिंदू ग्रुप) के तत्वाधान में सकल जैन समाज फिरोजाबाद के बैनर तले एकजुट हुए जैन समाज के लोग
महामहिम राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री, झारखंड के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को दिया गया
सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने दिया मामले में अपना बयान
फ़िरोज़ाबाद-परम पूज्य श्री 108 आचार्य सुरत्न सागर जी महाराज के आशीर्वाद से उनके सानिध्य में जैन विश्व संगठन के आवाहन पर भारतीय जैन मंच (हिंदू ग्रुप) के तत्वाधान में सकल जैन समाज फिरोजाबाद द्वारा केंद्र सरकार व झारखंड सरकार द्वारा जैन तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की घोषणा को वापस कर पवित्र जैन तीर्थ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर एक रैली बड़े चौराहा स्थित अट्टावाला जैन मंदिर से प्रारंभ होकर सदर बाजार, सेंटर चौराहा, कंपनी बाग चौराहा होते हुए छ्दामीलाल जैन मंदिर पर आकर दोनों तरफ के हाइवे पर एकत्रित हो गए, हाईवे दोनो तरफ से जाम हो गया, यहां महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिले के अधिकारियों को सौपा गया। वहीं मामले में सीओ सिटी हरिमोहन सिंह का कहना था मामले में जाम तो नहीं लगाया था बस खड़े हुए थे बाक़ी झारखंड कर सम्मेद शिखर को लेकर सरकार तक अपनी मांग पहुचाने को ज्ञापन दिया गया है।