मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर चार के पास पुरानी बिल्डिंग की एसी में अचानक लगी आग
सूचना पर पहुँची चौकी पुलिस तब तक बुझा लिया गया
फ़िरोज़ाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर चार के पास पुरानी बिल्डिंग की एसी में अचानक आग लग गई। जिसे तत्काल ध्यान देकर बुझा लिया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर चार के पास पुरानी बिल्डिंग में कुछ चिकित्सक निवास करते है आज वहां उक्त पुरानी बिल्डिंग में एक रूम के बाहर साइड लगे एसी में अचानक आग लग गई, ततकाल ही आसपास के लोगो के देखा तो चौकी पुलिस को बुलाया जब तक चौकी पुलिस पहुची आग को बुझा लिया गया था।
About Author
Post Views: 341