थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा थाना पंजीकृत 17 मुकदमों से सम्बन्धित करीब 12,772 लीटर देशी / अपमिश्रित शराब कीमत (करीब 39 लाख रुपये) का कराया गया विनष्टीकरण ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद के थानों पर विभिन्न मुकदमों पर जब्त माल के निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, आज दिनांक 17.12.2022 श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार थाना उत्तर पर पंजीकृत 17 अभियोगों से सम्बन्धित 1078 पेटी देसी शराब तथा 141 क्वार्टर देसी शराब तथा 610 लीटर अपमिश्रित शराब कुल 12,772 लीटर शराब कीमत करीब 39,00,000 रुपए (39 लाख रुपये) का विनष्टिकरण नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर की उपस्थिति में यूपीएसआईडीसी चौकी के पास खाली पड़ी जमीन में जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर किया गया ।
About Author
Post Views: 207