जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में आज शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आठवां पेंशन दिवस आयोजित किया गया, जिसमें पेंशनरों द्वारा समस्याओं के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया। समस्याओं के क्रम में जिलाधिकारी ने पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक हेतु बैंकों में अलग से काउंटर स्थापित कराने हेतु लीड बैंक के प्रबंधन को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पेंशनर के चिकित्सीय बिलों को त्वरित गति से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। पेंशनर्स के विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा पेंशनर्स दिवस में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी द्वारा वरिष्ठ पेंशनर्स को शॉल एवं माला पहनाकर स्वागत किया। पेंशनर्स दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश चंद्र यादव एवं कोषागार के लेखाकार अतुल गुप्ता, सहायक कोषाधिकारी कमलकांत गौतम, अभिषेक, रमाकांत, हिरदेश राजोरिया, मुख्य रोकडिया राजबहादुर, विवेक कटियार, अनिल कुमार यादव, मोहम्मद आमिर एवं सज्जाद हुसैन आदि ने पेंशनर दिवस में प्रतिभाग किया।