उसायनी के पास सवारियों से भरे इको वाहन में पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, आधा दर्जन से अधिक घायल
सभी घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर में कराया गया भर्ती
बताया गया मथुरा ससुराल से आ रहे थे वापस, रास्ते मे ईको में बैठने के बाद हुआ हादसा
फ़िरोज़ाबाद-थाना टूंडला क्षेत्र उसायनी के पास सवारियों से भरे इको वाहन में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, आठ वर्षीय बच्चे सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
घायलो के नाम कासिम पुत्र बल्लू उम्र 15, साइना पत्नी राशिद उम्र 20, अनीशा बेगम पत्नी जहूर उम्र 65 निवासी मजार गेट सौतन मोहल्ला मैनपुरी, आलिया पुत्री समीउद्दीन उम्र 8, समीउद्दीन पुत्र कासिम उम्र 30, प्रवीण पत्नी समीउद्दीन उम्र 29 शहबाज पुत्र समीउद्दीन उम्र 15 निवासी नूर नगर कोहिनूर रोड थाना रामगढ़ बताए गए,सभी को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया मथुरा अपनी ससुराल से आ रहे थे रास्ते मे इको में सवार हुए उसके बाद हादसा हो गया।