फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा जलकर एवं गृहकर बसूली को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गुरूवार को तीन वार्डो में कैम्प लगाकर साढ़े बारह लाख रुपये का बकाया बसूल किया है।
बताते चलें कि निकाय चुनावों की सरगर्मी के बीच निगम के भवन और गृहकर वसूली अभियान पर असर पड़ा है। निकाय चुनाव की तैयारी के चलते निगम प्रशासन व्यस्त है। इस कारण भवन व जलकर वसूली की रफ्तार धीमी पड़ गई है। अक्तूबर माह में करीब पौने तीन करोड़ की बकाया कर वसूली करने वाले निगम को नवंबर में महज 50 लाख रुपये बकाया कर जमा कराया गया। लोगों से लगातार अपील की जा रही है टैक्स जमा कराएं। लेकिन लोग टैक्स जमा नहीं करा रहे हैं। अब बकाया कर वसूली में तेजी लाने के लिए नगर निगम वार्डवार कैंप आयोजित करने की रणनीति तैयार की है। गुरूवार को संतोष नगर, हाजीपुरा और नूर नगर में कैंप लगाकर जलकल व गृहकर बसूल किया गया। कैंप में तीनों जगहों पर लगाए कैंपों में करीब साढ़े बारह लाख रुपये बसूल किये गये।