फिरोजाबाद। रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के तृतीय दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के 18 मण्डलों के दो-दो प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें आगरा मण्डल की ओर से जनपद फिरोजाबाद के दो विद्यार्थी एम. डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज की अवन्तिका शर्मा एवं ब्रजराज सिंह इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद के अक्षांस शर्मा ने प्रतिभाग किया।
जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में पांच राउंड सामान्य ज्ञान विषय पर सम्पन्न हुई। जिसमें देवीपाटन मण्डल प्रथम, गोरखपुर मण्डल द्वितीय एवं आगरा मण्डल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक डा. निशा अस्थाना, जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन, मण्डल प्रभारी डा. निखिल जैन, नेहा अग्रवाल, राजकुमार सिंह, प्रिया शर्मा, संजय शर्मा, नेहा भारद्वाज, सुमित सिंह ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार