उत्तर प्रदेश: बागपत जनपद से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जिसे सुनकर किसी को यकीन करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है. दरअसल यहां पुलिस एक मरे हुए शख्स की खाट ढूंढ़ रही है और चारपाई की तलाश में पुलिस पसीना बहा रही है. मृतक की चारपाई चोर उठा ले गए हैं. मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि खाट चोरी हो जाने के बाद अब उनकी मृत बेटी की आत्मा को शांति कैसे मिलेगी. जिस पर पुलिस ने जल्द से जल्द खाट का पता लगाने का आश्वासन दिया है.
दरअसल, मामला शहर के छपरौली कस्बे के पट्टी जगमालन से सामने आया है. यहां के रहने वाले सुदेश पुत्र अतर सिंह सात दिसंबर को छपरौली थाने पहुंचे थे. उन्होंने तहरीर देते हुए बताया था कि उनकी बेटी टीना की मौत हो गयी है. उसके बाद उनका अंतिम संस्कार करने के बाद रीति-रिवाज के मुताबिक गेट के पास ही चारपाई उलटी लटका दी गई. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि 2 दिसंबर को घर के बाहर से किसी अज्ञात चोर ने चारपाई चुरा ली थी. इस घटना को करीब 12 दिन हो चुके हैं.
चारपाई चोरी होने पर पिता ने पुलिस से लगाई गुहार
पीड़िता की शिकायत के 12 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता एक बार फिर थाने पहुंच कर कार्रवाई की मांग कर रही है. उनका कहना है कि सात दिसंबर को तहरीर दी गई थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसकी वजह से वह काफी परेशान है और उनका कहना है कि जब तक चारपाई नहीं मिलेगी तब तक तो शांति भी नहीं मिलेगी. पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से अनुरोध किया है कि उनकी मृतक बेटी की चारपाई जल्द से जल्द खोजी जाए. इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष नितिन पांडेय ने बताया कि का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है अभी जांच चल रही है. जांच कर कार्यवाही की जाएगी.