थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अन्तरराज्यीय गिरोह के 03 अभियुक्तगणों को मय 12 किलोग्राम अवैध गाँजे के साथ किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण मे अवैध नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 12.12.2022 को मुखिबर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तगण 1.प्रशांत पुत्र पवन निवासी हल्लू बाजार पुरानी अनाज मणडी थाना जैन चौक भिवानी हरियाणा 2. राजा पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद निवासी लोहड बाजार थाना सिविल लाईन्स मो0खोखारान पन्नी भिवानी हरियाणा 3. जाविद उर्फ महुआ पुत्र कैमुद्दीन खाँ निवासी कृष्णा नगर मैनपुरी चौराहा के पास कस्वा व थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद को रेलवे स्टेशन तिराहा से करीव 70 मीटर शहर की तरफ शिकोहाबाद पर किया गिरफ्तार तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों के कब्जे से 12 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ तथा बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्द थाना हाजा पर मु0अ0सं0 970/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.प्रशांत पुत्र पवन निवासी हल्लू बाजार पुरानी अनाज मण्डी थाना जैन चौक भिवानी हरियाणा ।
2. राजा पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद निवासी लोहड बाजार थाना सिविल लाईन्स मो0खोखारान पन्नी भिवानी हरियाणा ।
3. जाविद उर्फ महुआ पुत्र कैमुद्दीन खाँ निवासी कृष्णा नगर मैनपुरी चौराहा के पास कस्वा व थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
12 किलोग्राम अवैध नाजायज मादक पदार्थ गांजा ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाले पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र कुमार मिश्रा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री विक्रान्त तोमर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 अशेष कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 693 विकास कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 357 गौरव कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 262 रवीश कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
👇

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh